जालंधर से छठ पूजा मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की सिटी रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ आई है। स्टेशन पर ट्रेनों में बैठने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की और मारामारी की स्थिति देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
अमृतसर से जालंधर होकर गुजरने वाली बिहार जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं। कई यात्री अंदर से दरवाजे बंद कर ले रहे हैं, जबकि बाहर खड़े यात्री लात मारकर दरवाजे खुलवाने और खिड़कियों से सामान अंदर डालने की कोशिश करते नजर आए। ट्रेन में भीड़ इतनी अधिक है कि यात्री खिड़कियों से अपना सामान और बैग अंदर फेंककर जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें
छठ पूजा पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने देशभर में 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पंजाब से कुल 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं — इनमें से 5 ट्रेनें जालंधर से गुजरेंगी ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या हादसा न हो।