जालंधर में थाना भार्गव कैंप के अधीन करतार नगर में दिवाली की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कुछ लोगों ने खुद को फर्जी पुलिस और सीआईए स्टाफ बताकर जुआ खेल रहे युवकों से 3 लाख रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
गनमैन के साथ पहुंचे नकली पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी के गनमैन के साथ कुछ युवक करतार नगर पहुंचे। उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ का मुलाजिम बताया और वहां जुआ खेल रहे युवकों को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया।कुछ दूर ले जाकर आरोपियों ने उनसे जुए के पैसे और मोबाइल छीन लिए और फिर उन्हें रास्ते में उतारकर फरार हो गए।
CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू
मामले की शिकायत कंट्रोल रूम पर पहुंचते ही थाना भार्गव कैंप पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।इंस्पेक्टर मोहन सिंह, थाना प्रभारी, ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत जांच शुरू की गई और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दिवाली की रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि करतार नगर में जुए का अड्डा चल रहा है।उसी दौरान कुछ लोग, जिनमें से एक वर्दी में और बाकी सादी वर्दी में थे, वहां पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर छापेमारी की आड़ में लूटपाट कर गए।
पुलिस ने जांच तेज की
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों में से कोई वास्तविक पुलिसकर्मी या गनमैन था या नहीं।घटना को लेकर आसपास के CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।