ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिवाली के तुरंत बाद ही वेरका ने आम लोगों को महंगाई का झटका दिया है। वेरका ने अपनी लस्सी के पैकेट की कीमत में बढ़ोतरी की है। जो लस्सी का पैकेट पहले 30 रुपए का मिलता था पर अब उसकी कीमत 35 रुपए हो गई है। हालांकि अब 800 मिली लीटर वाली लस्सी 900 मिलीलीटर में मिलेगी। नई पैकेजिंग जल्द ही मार्किट में आ जाएगी।
6 माह पहले दूध के दाम बढ़ाए गए थे
फुल क्रीम दूध – 35 रुपए प्रति आधा लीटर
वेरका स्टैंडर्ड मिल्क – 32 रुपए प्रति आधा लीटर
वेरका टोंड मिल्क – पहले 28 रुपए, अब 29 रुपए प्रति आधा लीटर
वेरका डबल टोंड मिल्क – 26 रुपए प्रति आधा लीटर
काऊ मिल्क – 30 रुपए प्रति आधा लीटर