ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है। नाश्ते के लिए जा रहीं दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई, जिसने खेल जगत को झकझोर दिया है। हालांकि, इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।
नाश्ते के लिए जाते समय हुई वारदात
घटना वीरवार सुबह की है। इंदौर के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाश्ते के लिए पास के एक कैफे की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान खजराना रोड पर एक बाइक सवार युवक ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अचानक युवक ने उनमें से एक खिलाड़ी के साथ अभद्र हरकत की और तुरंत मौके से फरार हो गया।
टीम ने तुरंत पुलिस को किया अलर्ट
पीड़ित खिलाड़ियों ने फौरन अपने टीम सिक्योरिटी ऑफिसर डैनी सिमंस को घटना की जानकारी दी। सिमंस ने बिना देर किए लोकल सिक्योरिटी टीम और पुलिस को अलर्ट भेजा। पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और दोनों खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए गए।
राहगीर की मदद से आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमानी मिश्रा खुद होटल पहुंचीं और खिलाड़ियों से मुलाकात की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच के दौरान पुलिस को एक राहगीर से अहम सुराग मिला, जिसने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया था। इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकिल खान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने न केवल खेल जगत बल्कि स्थानीय प्रशासन के लिए भी चिंता पैदा कर दी है। विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को और मज़बूत किया जाएगा और घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है।