खबरिस्तान नेटवर्क। विवादों में फंसे फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार की पत्नी नीलम कुमारी ने कामरेड राम जी ने मिलकर साजिश रची है और उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला को लेकर भूषण कुमार को गलत पर्चे दर्ज करने का दवाब बनाया गया, लेकिन उन्होंने मना किया। जिसके बदले में पहले डेढ लाख मांगे गए और बाद में 5 लाख रुपए मांगे गए।
वायरल वीडियो दुकान का
एसएचओ की वायरल वीडियो के बारे में बेटे ने कहा कि वह वीडियो अन्य केस से जुड़ा है। इस दौरान उन्हें वीडियो कॉल करके पंच, सरपंच सहित अन्य महिला ने बात की और उनसे पर्सनल मिलने के लिए कहा। जिसमें उसके पिता भूषण कुमार ने कहाकि वह छुट्टी पर है, वह दफ्तर में अधिकारी से मिल लें। लेकिन वह उनके साथ ही मिलने की जिद्द पर अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने रूम में ही बुलाकर बात करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पिता उन्हें रास्ते के बारे में बता रहे है। लेकिन उस वीडियों को अन्य रिकार्डिंग के साथ जोड़कर बनाया गया है। बेटे ने कहा कि जिस रूम में उनके पिता रूके हुए थे, उस घर में नीचे दुकान है और वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।
मेले में हुआ था विवाद
वह सीसीटीवी फुटेज मुहैया भी करवा सकता है। बेटे ने कहा कि कुछ समय पहले फिल्लौर में मेले में उक्त गांव के जरनैल, राम सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। जहां यह लोग मेले में पार्टी का मुद्दा लेकर आए थे और उसके पिता ने भरी सभा में उनसे माइक छीन लिया और कहा था कि धार्मिक प्रोग्राम में कोई राजनीति बात नहीं की जाएगी। बेटे का आरोप है कि उसी की रंजिश निकाली जा रही है। मुद्दा गरमाने के बाद पिता ने माफी मांग ली और बताया कि वह धार्मिक प्रोग्राम में राजनीतिक मुद्दा नहीं चाहते थे। लेकिन इसके बावजूद रंजिश रखी गई।
एक करोड़ मांगने के दावा
बेटे ने कहा कि उसके बाद वह खुद उक्त लोगों के पास गया, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी। परिवार का दावा है कि कभी उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की जा रही है और कभी 50 लाख रुपए की। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। परिवार का कहना है कि उनके पास ब्लैकमेलिंग कॉल की वीडियो मौजूद है। इस डर के कारण उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।