खबरिस्तान नेटवर्क। जानी-मानी भूतपूर्व छात्रा और बॉलीवुड स्टार, शहनाज़ गिल एक यादगार विज़िट के लिए अपनी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एल पी यू) लौटीं। गिल ने यूनिवर्सिटी के शानदार सालाना फेस्ट, ‘मैग्नीट्यूड 2025’ का उद्घाटन किया और एक इमोशनल घर वापसी में अपनी जड़ों से फिर से जुड़ीं।
बी कॉम की स्टडी की थी
यादों से अभिभूत, शहनाज़ ने बताया कि कैसे यूनिवर्सिटी में कदम रखते ही भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने एल पी यू में एंट्री की, मैं अपनी टीम को अपना हॉस्टल, मॉल, हॉस्पिटल और खासकर ब्लॉक 14 दिखाती रही, जहाँ मैंने अपनी बी कॉम की स्टडी की थी। यह पुरानी यादों की लहर थी।” अपनी स्टूडेंट लाइफ को याद करते हुए, शहनाज़ ने एल पी यू के यूथ वाइब फेस्टिवल में हिस्सा लेने को याद किया। उन्होंने बताया, “मुझे याद है कि मैं बहुत उत्साहित थी इवेंट में परफॉर्म करने को लेकर और जब मैंने आखिरकार पार्टिसिपेट किया, तो फाइनल स्टेज के दौरान, होस्ट ने पूछा कि कौन जीतना चाहिए और पूरी भीड़ ने ‘शहनाज’ चिल्लाया। वह पल आज भी मेरे दिल में बसा हुआ है। इससे मुझे एहसास हुआ कि मैं ज़िंदगी में यही करना चाहती हूँ।”
शहनाज ने यह भी बताया कि उन्हें एल पी यू स्टेज पर अपना पहला प्रोफेशनल ब्रेक मिला। उन्होंने आगे कहा, “एक इवेंट में हिस्सा लेते समय, एक जज ने मुझे एक म्यूजिक वीडियो ऑफर किया और वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई, और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।”
फिल्म, “इक कुड़ी” के बारे बताया
अपनी विज़िट के दौरान, शहनाज़ ने अपनी आने वाली फिल्म, “इक कुड़ी” के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म शादी की थीम पर बनी है और इसमें यंग महिलाओं के लिए एक स्ट्रॉन्ग मैसेज है। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी कहानी है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। यह इस बात पर ज़ोर देती है कि शादी से पहले हर लड़की के लिए अपने पार्टनर के बारे में पपूरी जानकारी होना कितना ज़रूरी है, ताकि यह पक्का हो सके कि उसके बाद उसकी ज़िंदगी सम्मान और खुशी से भरी हो।”
ऑडियंस में मौजूद उभरते हुए एक्टर्स के साथ कीमती टिप्स शेयर करते हुए, गिल ने एक्टिंग और पढ़ाई के बीच समानताएं बताईं। उन्होंने सलाह दी, “एक्टिंग एक पढ़ाई की तरह है।” “आप सीखना बंद नहीं कर सकते। आपको सीखने का शौक रखना होगा, लगातार लोगों को देखना होगा, और अपनी कला को निखारना होगा। यह एक ऐसा फील्ड है जिसमें लगातार लगन की ज़रूरत होती है।”
एल पी यू को अपने पुराने स्टूडेंट्स पर बहुत गर्व है जो अलग-अलग फील्ड में चमकते रहते हैं। जाने-माने आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर से लेकर इनोवेटर और ग्लोबल लीडर तक, यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट इंडस्ट्रीज़ को आकार देने और दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले प्रभावशाली लोग बन गए हैं।
शहनाज का यूनिवर्सिटी लीडरशिप ने स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया, जिसमें डॉ. अशोक कुमार मित्तल, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट (राज्यसभा) और फाउंडर चांसलर, और कर्नल डॉ. रश्मि मित्तल, एल पी यू की प्रो-चांसलर शामिल थीं, और उन्होंने एल पी यू की एक डेडिकेटेड स्टूडेंट से नेशनल सेंसेशन बनने के उनके शानदार सफ़र का जश्न मनाया।