पंजाब के रोपड़ रेंज के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वत मामले में जांच कर रही CBI को अब उनके विदेशी कनेक्शन के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान भुल्लर करीब 10 बार दुबई की यात्रा कर चुके हैं। CBI ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है और विदेश यात्राओं की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
दुबई और कनाडा में संपत्तियों का खुलासा
CBI सूत्रों के मुताबिक, अब तक भुल्लर के दुबई में दो फ्लैट और कनाडा में तीन फ्लैट का पता चला है। इसके अलावा लुधियाना में लगभग 55 एकड़ जमीन और माछीवाड़ा क्षेत्र में 20 दुकानों की जानकारी भी एजेंसी के हाथ लगी है। CBI को शक है कि इन संपत्तियों को भुल्लर ने गैरकानूनी कमाई से विदेशों में निवेश कर खरीदा है।एजेंसी अब इन संपत्तियों के फंडिंग सोर्स की जांच में जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इन्हें किसी अन्य नाम पर खरीदा गया था।
24 अक्टूबर को माछीवाड़ा फार्महाउस पर छापा
बता दे कि CBI ने 24 अक्टूबर को लुधियाना के माछीवाड़ा स्थित भुल्लर के फार्महाउस पर छापा मारा था, जहां से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए।
पूर्व DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के आरोप
पूर्व DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार की जानकारी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को पहले से होती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में इससे भी बड़े मगरमच्छ बैठे हैं, जो राजनीतिज्ञों, अफसरों और यहां तक कि जजों की जरूरतें पूरी करते हैं।