तुर्किए के बालिकेसिर प्रांत में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 6.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर बताया गया है, जो रात करीब 10:48 बजे जमीन से 6 किलोमीटर गहराई पर दर्ज किया गया।झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनीसा और इजमिर तक महसूस किए गए। भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स भी आए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
22 लोग घायल, तीन इमारतें जमींदोज़
गृह मंत्री अली येरलिकाया के अनुसार, भूकंप में पहले से क्षतिग्रस्त तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान गिर गई। हादसे में 22 लोग घायल हुए, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई। बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
लोग खुले में गुजार रहे रातें
कई लोग डर के चलते घरों में लौटने से कतरा रहे हैं और खुले में रात गुजार रहे हैं। वहीं, कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है। सरकार ने राहत के तौर पर मस्जिदें, स्कूल और स्पोर्ट्स हॉल लोगों के लिए खोल दिए हैं।
तुर्किए मुख्य भ्रंश रेखाओं (fault lines) पर स्थित है, जिसके कारण वहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं। इसी साल अगस्त में भी सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
साल 2023 में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 53,000 से अधिक लोगों की जान गई थी, जिसके बाद से लोगों के मन में भूकंप का डर अब भी बना हुआ है।