देश में एक के बाद एक बस हादसे की खबरे सामने आ रही है, वही आज एक नया मामला जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके से सामने आया है । जहा मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट दौड़ गया और आग लग गई। इस हादसे में ३ लोगों की मौत हो गई, जबकि दस मजदूर झुलस गए। बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे हुए
जानकारी के अनुसार, बस में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो आग लगने के बाद फट गए। बस मजदूरों को टोडी स्थित एक ईंट भट्टे पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
एक महीने में 5 बड़े बस हादसे
बता दे कि इससे पहले 26 अक्टूबर को लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का टायर फट गया। इसके बाद बस में आग लग गई थी। वही 14 अक्टूबर को जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि उसके बाद 24 अक्टूबर को कुरनूल में एसी बस से बाइक टकराने के बाद आग लग गई थी। हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। 25 अक्टूबर को एमपी के अशोकनगर जिले में शनिवार रात बस में आग लग गई।