पंजाब के नूरपुरबेदी और गुरदासपुर जिलों में बुधवार यानि आज 29 अक्टूबर 2025 को निर्धारित समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नूरपुरबेदी क्षेत्र में अतिरिक्त सहायक अभियंता तख्तगढ़ के अनुसार, बैंस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव सरथली, भट्टों, टपरियां, बैंस, तख्तगढ़, घारीसपुर, ढाहां, औलख, असालतपुर और लहरियां की मोटरों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसके साथ ही गांव टपरियां के घरों की बिजली भी इसी अवधि में प्रभावित रहेगी। वही आवश्यक कार्यों के चलते बिजली कट का समय कम या अधिक हो सकता है।
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन
वहीं गुरदासपुर जिले में भी बिजली कट की सूचना दी गई है। पावरकॉम स्टेशन तुगलवाला हरचोवाल में जरूरी मुरम्मत कार्य के कारण 66 के.वी. बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बुधवार को ठीकरीवाल और ढींढसा 24 घंटे फीडर, तथा बेरी, भट्टियां, तुगलवाल, औलख, घोरवाह, हरचोवाल, धक्कर और राजपुरा मोटर फीडर पावर स्टेशन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहेगा।