ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आम आदमी पार्टी के पटियाला से विधायक की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। क्योंकि हरियाणा के कैथल में शुतराणा हलके के विधायक कुलवंत बाजीगर, उसके दो बेटों और अन्य लोगों पर किडनैप करने और युवक की टांगे तोड़ने का आरोप है। इस मामले में युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
चुनावी रंजिश के कारण किया हमला
गुरचरण का कहना है कि उसने गांव सरपंची का चुनाव लड़ा था। उस दाैरान विधायक के भाई ने भी सरपंची का चुनाव लड़ा। चुनाव के बाद से विधायक व उसका भाई उससे रंजिश रखे हुए थे। 28 अक्टूबर को वह और उसका एक दोस्त गांव खरकां में बजरी लेने के लिए गए थे। वहां पर एक स्विफ्ट कार में आए युवकों ने पिस्तौल के बल पर उसे गाड़ी से बाहर निकाल लिया। दो युवकों के हाथ में पिस्तौल थी और एक अपने हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए था। आरोपियों ने उसे अपहरण कर कार में बैठा लिया।

लोहे की रॉड से टांगे तोड़ने का आरोप
आरोपियों में से एक के पास विधायक के बेटे की वीडियो कॉल आई। उसने कहा कि दोबारा मेरे पापा के खिलाफ वीडियो डालोगे। दूसरे बेटे ने कहा कि इसकी दोनों टांगें तोड़ दो। इस पर आरोपियों ने उसकी टांगों पर रॉड मारी। बाद में लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने वीडियो जारी कर विधायक को दी धमकी
वहीं अब युवक गुरचरण ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। युवक कह रहा है कि कुलवंत सिंह एमएलए ने उस पर हमला करवाकर बहुत बड़ी गलती की है। तेरे लिए ये सही था कि तू मुझे जान से मरवा देता। तूने मरा हुआ सांप गले में डाल लिया है। तेरी आने वाली नस्लें याद रखेंगी कि किसी की टांगें कैसी तोड़ते हैं।