ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर 1 नवंबर को जालंधर में नगर कीर्तन आयोजन किया जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए जालंधर के डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने शहर में आधी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिस कारण दोपहर 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

प्रशासन ने कहा कि यह फैसला स्टूडेंट्स की सुविधा और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि नगर कीर्तन के दौरान किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। जिसके लिए प्रशासन और पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम किए हैं।