ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर शहर की फैंसी बेकरी में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ग्राहक ने फंगस लगा फ्रूट केक दिखाते हुए दुकान के बाहर विरोध जताया। महिला का आरोप है कि उसने बेकरी से खरीदा गया केक रिश्तेदार को दिया था, लेकिन जब डिब्बा खोला गया तो उसमें फंगस लगी हुई थी।
रिश्तेदार ने भेजी फंगस लगे केक की फोटो
ग्राहक सोनिया ने बताया कि उसने फ्रूट केक फगवाड़ा में अपने रिश्तेदार को भेजा था। अगले दिन जब रिश्तेदार ने केक का डिब्बा खोला तो फंगस देखकर हैरान रह गया। उसने तुरंत सोनिया को फोन किया और फंगस लगे केक की फोटो भी भेजी। उसके पास केक की खरीद का बिल मौजूद है और उसने फ्रूट केक वापस मंगवाया।
दुकानदार ने महिला से मांगी माफी
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई बच्चा या परिवार का सदस्य यह केक खा लेता और बीमार पड़ जाता, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता? हंगामे के बाद फैंसी बेकरी के मालिक ने मौके पर आकर महिला से माफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि यह गलती उनकी ओर से हुई है।
सेहत विभाग को दी जाएगी शिकायत
महिला ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत सेहत विभाग में करेंगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। परिवार ने कहा कि उनका दुकान से कोई निजी विवाद नहीं है, लेकिन वे लोगों को घटिया क्वालिटी वाले उत्पादों से सावधान करना चाहते हैं।