वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर आई है। रेलवे ने नवंबर की शुरुआत से कई महत्वपूर्ण रूटों पर बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इनमें माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी, बांद्रा, कोटा और योगनगरी ऋषिकेश को जोड़ने वाली प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन सभी ट्रेनों को पटरियों की तकनीकी जांच और सुरक्षा रिपोर्टों के बाद चलाने की अनुमति दी गई है। ये ट्रेनें 1 से 5 नवंबर के बीच पटरी पर लौटेंगी। इससे श्रद्धालुओं, सैलानियों और आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने बताया कि बारिश और जलभराव के कारण करीब दो महीने पहले कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई थीं, जिनमें जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी निलंबित किया गया था। अब रेल सेवाओं को पुनः शुरू करने से उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों के बीच रेल संपर्क बहाल हो जाएगा।
ये ट्रेनें चलेंगी
19027-28 जम्मू तवी – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस: 3 नवंबर से शुरू होगी
15655-56 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – कामाख्या एक्सप्रेस: 5 नवंबर से शुरू होगी
14609-10 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस: 1 नवंबर से शुरू होगी
19803-04 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – कोटा एक्सप्रेस: 2 नवंबर से शुरू होगी
रेलवे ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा और धार्मिक यात्रा को सुगम व किफायती बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।