ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर भार्गव कैंप बाजार में बीते दिन विजय ज्वैलर्स की दुकान पर गन प्वाइंट से हुई बड़ी लूट की गुत्थी सुलझने लगी है। इस वारदात में तीन लुटेरे 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में कर ली है। तीनों आरोपी थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के ही निवासी हैं।
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
वारदात के बाद से पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के घरों और संभावित ठिकानों पर कई बार रेड़ की, पर आरोपी फरार हैं।
रंगदारी न देने पर दिया लूट की घटना को अंजाम
सूत्रों का कहना है कि यह लूट रंगदारी से जुड़ा मामला है। बताया जा रहा है कि लुटेरे दुकानदार से पहले भी रंगदारी वसूलते थे। इस बार रंगदारी न देने पर उन्होंने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इलाके के लोगों ने भी आरोपियों को पहचान लिया था, लेकिन डर के कारण किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।
लूट के बाद कपड़े बदल कर जाते की आई थी फुटेज
घटना के बाद सामने आई नई सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कपड़े बदलने के बाद पैदल घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लूट के करीब 15 मिनट बाद कुशल, गगन और करण बैग बदलकर इलाके से निकलते दिखे। जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि आरोपी पैदल ही आए थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कैंप से बाहर निकलने के बाद वे कहां गए।