ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के हार्ट अटैक परांठे वाले नाम से मशहूर वीर दविंदर सिंह ने पुलिस के खिलाफ अपना धरना टाल दिया है। उन्होंने यह धरना पुलिस की तरफ से मिले आश्वासन के बाद टाला है। उसने कहा कि पुलिस ने मारपीट करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। जिसके बाद ही यह फैसला लिया है।
पुलिस ने अधिकारियों ने बुलाकर दिया आश्वसन
हार्ट अटैक परांठे वाले ने कहा कि वीरवार को उसने धरने की कॉल की थी। जिसके बाद लोगों का रिस्पॉन्स आने लगा। पर इससे पहले ही पुलिस ने मुझे कॉल कर अपने पास बुला लिया। एडीसीपी हरिंदर गिल ने भरोसा दिया कि आगे से पुलिस तंग नहीं करेगी, अगर कोई तंग करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
वारदातों की जिम्मेवारी कौन-सी पुलिस लेती है
हार्ट अटैक परांठे वाले ने आगे बताया कि वह पिछले ढाई साल से मॉडल टाउन में परोंठे लगा रहा है। कभी भी कोई शिकायत नहीं आई है। पर अब पुलिस कह रही है कि देर रात अगर कुछ हो गया है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा, मेरा उनसे सवाल है कि शहर में इतनी वारदातें हो रही हैं उनकी जिम्मेदारी कौन सी पुलिस लेती है।
रातभर चलते हैं 60 कार्ट, उन्हें तंग नहीं किया जाता
हार्ट अटैक वाले ने कहा कि पूरे शहर में 60 कार्ट चलते हैं, अकेले सिर्फ मॉडल टाउन में ही 8 कार्ट चलते हैं। पर किसी को भी तंग नहीं किया जाता है। नगर निगम ने किसी को भी रात 11 बजे के बाद कारोबार की परमिशन नहीं दे रखी है। अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर धरने का प्लान बनाएंगे।