पंजाब में नवंबर का महीना इस बार खास बनने जा रहा है। धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ यह महीना छुट्टियों से भी भरपूर रहेगा। 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देवी जी के प्रकाश पर्व को लेकर छुट्टी रहेगी। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

वहीं 16 नवंबर को करतार सिंह सराभा की शहीदी दिवस के मौके पर छुट्टी रहेगी। जबकि 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर भी छुट्टी रहेगी। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि 1 नवंबर को जालंधर में डीसी हिमांशु अग्रवाल ने अर्ध-दिवसीय छुट्टी की घोषणा की है, क्योंकि शहर में गुरपुरब के संबंध में महान नगर कीर्तन निकाला जाएगा।