चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है, जहा एक बार फिर शीतलहर शुरू हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक भी अच्छा नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 4 तारीख को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि यह विशेष रूप से उत्तरी पंजाब में सक्रिय होगा, इसलिए पठानकोट और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
पंजाब के तापमान में बढ़ोतरी
वही दूसरी तरफ चक्रवर्ती तूफान मोंथा के कमजोर पड़ने के बाद पंजाब के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। साथ ही पंजाब में हवाओं की रफ्तार धीमी हुई है और हवाओं ने अपनी दिशा भी बदली है। तापमान के साथ-साथ प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार राज्य का अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री और न्यूनतम 0.6 डिग्री तक बढ़ा है।
ओरेंज अलर्ट जारी
वही जालंधर की भी स्थिति खराब हो चुकी है और वहां AQI 200 पार बना हुआ है, जिसके चलते वहां ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।