जालंधर में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन आज, 1 नवंबर को निकाला जाएगा। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा श्री दीवान स्थान, सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की संभावना को देखते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक कई मार्गों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन के आदेश जारी किए हैं।
इन मार्गों से होकर गुजरेगा नगर कीर्तन
नगर कीर्तन एस.डी. कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फत्तनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, पंच पीर चौक, खिंगड़ा गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रॉक बाजार, मिलाप चौक होते हुए निकलेगा।
इन स्थानों पर वाहनों की एंट्री रहेगी बंद
मदन फिल्लौर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन, इखारी पुली, दमोरिया पुल, किशनपुरा चौक/रेलवे गेट, दोआबा चौक/रेलवे गेट, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फूलनवाला चौक), प्लाज़ा चौक, कंपनी बाग चौक (पीएनबी चौक), मिलाप चौक और शास्त्री मार्केट चौक पर ट्रैफिक प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ए लोगों से की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील की है कि नगर कीर्तन वाले दिन निर्धारित मार्गों से बचें और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। अधिक जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।