बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्हें देर रात अस्पताल लाया गया।
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया, “धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ थी। फिलहाल वे आईसीयू में भर्ती हैं और आराम कर रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी हालत स्थिर है। उनके सभी शरीर के पैरामीटर सामान्य हैं हार्ट रेट 70, ब्लड प्रेशर 140/80 और यूरीन आउटपुट सामान्य है।
कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धर्मेंद्र रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
8 दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाएंगे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र जल्द ही 8 दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाएंगे। उम्र अधिक होने के कारण उन्हें कमजोरी और हल्का बुखार की शिकायत थी। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। साथ ही उन्होंने फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बता दे कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित कलाकारों में से एक हैं।धर्मेंद्र 1960 के दशक में रोमांटिक हीरो के रूप में प्रसिद्ध हुए। 1970 के दशक में वे बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार बन गए।1980 और 1990 के दशक में उन्होंने कॉमिक और पारिवारिक भूमिकाओं में भी खूब लोकप्रियता पाई।
उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र की कई सारीसुपरहिट फिल्में है, जिसमे से अनपढ़ (1962), आय मिलन की बेला (1964), आय्यारी (1964), फूल और पत्थर (1966) – इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया, चुपके चुपके (1975) कॉमेडी में उनकी शानदार टाइमिंग का उदाहरण।शोले (1975) वीरू के रूप में उनकी जोड़ी जय (अमिताभ बच्चन) के साथ अमर हो गई।
पुरस्कार और सम्मान
फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (1997)
पद्म भूषण (2012) – भारत सरकार द्वारा
नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित है।