ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पूर्व ईडी अधिकारी निरंजन सिंह ने मौजूदा पंजाब सरकार और कांग्रेस की पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने नशे को लेकर कई खुलासे किए हैं और कई नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसके साथ ही कहा कि कैप्टन अरमरिंदर सिंह ने सीएम रहते कोई कार्रवाई नहीं की।
मौजूदा सरकार भी नहीं कर रही कार्रवाई
निरंजन दास ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। पर बावजूद इन सबूतों के सरकारें कोई एक्शन नहीं ले रही है। अगर सरकार को नशा खत्म करना है तो उन्हें युवाओं पर ध्यान देना होगा ताकि इस पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस पर भी लगाए आरोप
पूर्व अधिकारी निरंजन सिंह ने सरकार पर ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल उठाए हैं। पंजाब में कई फेक एनकाउंटर हुए हैं, अपराधियों को पकड़ना चाहिए न कि फर्जी एनकाउंटर किए जाने चाहिए। सिर्फ उन एनकाउंटर की रिपोर्ट की जानी चाहिए जो बिल्कुल असली होते हैं।