पंजाब में शराबियों को बड़ा झटका लगने वाला है । तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एक्साइज कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए तरनतारन विधानसभा क्षेत्र और उससे सटे तीन किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
इस दौरान 9 नवंबर शाम 6 बजे से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक तथा 14 नवंबर को मतगणना वाले दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध (ड्राई डे) घोषित किया है।