पंजाब में नवंबर का महीना इस बार खास बनने जा रहा है। धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ यह महीना छुट्टियों से भी भरपूर रहेगा। 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देवी जी के प्रकाश पर्व को लेकर छुट्टी रहेगी। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
वहीं 16 नवंबर को करतार सिंह सराभा की शहीदी दिवस के मौके पर छुट्टी रहेगी। जबकि 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर भी छुट्टी रहेगी।
भारत की आज़ादी की लड़ाई के इतिहास में करतार सिंह सराभा का नाम अमर शहीदों की श्रेणी में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।16 नवम्बर 1915 को, मात्र 19 वर्ष की आयु में, उन्होंने देश के लिए फांसी के फंदे को मुस्कराकर चूमा।लुधियाना ज़िले के सराभा गाँव में जन्मे करतार सिंह बचपन से ही देशभक्ति और क्रांतिकारी विचारों से प्रेरित थे। अमेरिका में उन्होंने ग़दर पार्टी से जुड़कर भारत की आज़ादी के लिए आंदोलन छेड़ा।
उनका लक्ष्य था —
भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराना, चाहे इसके लिए जान ही क्यों न देनी पड़े।
उन्होंने नौजवानों में देशभक्ति की ऐसी ज्योत जगाई, जो आज भी प्रेरणा देती है।
फांसी के समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी — जैसे कोई योद्धा अपनी जीत का जश्न मना रहा हो।