तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जहा गिट्टी से भरे डंपर ने आरटीसी बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 17 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। वहीं बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर कॉलेज छात्र थे। ये छात्र रविवार की छुट्टी मनाकर अपने घरों से हैदराबाद लौट रहे थे। हादसा चेवेल्ला पुलिस थाना क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंपर के ड्राइवर ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर गिर गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। गिट्टी के नीचे दबे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।