ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के जीरकपुर में स्थित ऑरा गार्डन पैलेस में शादी समारोह के दौरान पटाखों की चिंगारी से बड़ा हादसा हो गया। कुछ ही मिनटों में आग ने पंडाल की सजावट और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें कई फीट ऊंची उठीं, जिससे मौके पर मौजूद मेहमानों में भगदड़ मच गई।
फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां बुलानी पड़ीं
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर डेराबस्सी, पंचकूला, मोहाली, चंडीगढ़ और राजपुरा से कुल 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन शादी का पूरा सेटअप जलकर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड पहुंचने में हुई देरी
लोगों के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 45 मिनट देरी से मौके पर पहुंची, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस दौरान सर्विस लेन पर करीब पौने घंटे तक ट्रैफिक जाम भी रहा। वहीं एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि इतने बड़े आयोजन के बावजूद आग से निपटने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। उन्होंने कहा कि आयोजकों और जिम्मेदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।