ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड के नैनीताल में टूरिस्टों से भरा एक टैंपों ट्रैवलर 50 फीट खाई में गिर गया। जिस कारण इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि यह सभी कैंची धाम से बाबा नीम करौली के दर्शन करके वापिस लौट रहे थे।
नशे में ट्रैवलर चला रहा था ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट के मटियाली बैंड के पास जब ट्रैवलर पहुंचा तो अचानक ही ड्राइवर ने उससे अपना कंट्रोल खो दिया। जिस कारण गाड़ी 50 फीट गहरे खाई में गिर गई। हादसे में घायल लोगों के मौजूद लोगों के मुताबिक ड्राइवर नशे में गाड़ी को चला रहा था। उसे रोकने की भी कोशिश की गई पर वह नहीं माना। जिस कारण यह हादसा हुआ है।
घायलों का हाल जानने पहुंचे SSP
जैसे ही इस घटना का पता चला तो नैनीताल के SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी देर रात खुद घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से सभी घायलों के बारे में पूछा और पीड़ित परिवार के सभी लोगों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही।