ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिवंगत पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के परिवार ने एक बड़ा ऐलान किया है। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश भी साझा किया है। गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार की तरह राजवीर जवंदा के परिवार ने भी उनकी फिल्म “यमला” को रिलीज़ करने का फैसला किया है।
हम उनका कला को जिंदा रखेंगे -परिवार
परिवार ने संदेश में लिखा है कि एक गायक इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला दुनिया के अंत तक ज़िंदा रहती है। राजवीर की कला को ज़िंदा रखने के इस सफ़र में राकेश मेहता ने राजवीर के परिवार की ओर से एक संदेश भेजा है – हम उनकी कला के ज़रिए यमला को ज़िंदा रखेंगे। जल्द ही यह “यमला” आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी। इस फिल्म की शूटिंग 2019 में हुई थी। उन्होंने निर्देशक को एक संदेश भी भेजा है।
27 सितंबर को हादसे के बाद हुआ था निधन
गौरतलब है कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा अपनी साइकिल से बद्दी से शिमला जा रहे थे। रास्ते में पिंजौर के पास एक सांडों की लड़ाई से बचने की कोशिश में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। उन्हें 11 दिनों के लिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी 12वें दिन 35 साल की उम्र में निधन हो गया था।