अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले महीने हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में नई जानकारी सामने आई है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मूल का ट्रक ड्राइवर जशनप्रीत सिंह हादसे के समय नशे में नहीं था, जैसा कि शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था। हालांकि, लापरवाही से की गई हत्या (negligent homicide) का मामला अब भी विचाराधीन है।
लापरवाही के कारण हुआ हादसा
यूबा सिटी के 21 साल के जशनप्रीत सिंह को 21 अक्तूबर को नशे की हालत में वाहन चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि उसने ट्रक लापरवाही से चलाया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। जांच रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते दर्ज की गई नई शिकायत में स्पष्ट किया गया है कि जशनप्रीत सिंह के खून में कोई भी नशीला पदार्थ नहीं पाया गया।
जशनप्रीत सिंह के खून में नशे के कोई संकेत नहीं मिले
बता दे कि जशनप्रीत सिंह के खून में नशे के कोई संकेत नहीं मिले, लेकिन यह मामला अब भी लापरवाह हत्या का बनता है। अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई अदालत के निर्देशों के आधार पर की जाएगी।