ख़बरिस्तान नेटवर्क : दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर में से एक अर्जेंटीना के लियोनल मैस्सी आज 14 साल बाद भारत आए हैं। उनके साथ ही उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के ही मिडफिल्डर रोड्रिगो डी पॉल भी साथ में पहुंचे। इन तीनों खिलाड़ियों के लिए कोलकाता के सॉल्ट स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया था।
22 मिनट ही रुके तीनों खिलाड़ी, फैंस नाराज
सॉल्ट स्टेडियम में लियोनल मैस्सी, लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल सिर्फ 22 मिनट तक ही मैदान में रुके रहे। इन खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पर जैसे ही तीनों खिलाड़ी निकले तो फैंस निराश हो गए और उन्होंने कुर्सियां और स्टैंड तोड़ने शुरू कर दिए।
ममता बैनर्जी को मांगनी पड़ी माफी
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने लोगों से माफी मांगी। वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सताद्रू दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि उनका इस इवेंट से कोई लेना देना नहीं है।