ख़बरिस्तान नेटवर्क : फाजिल्का के महाराजा अग्रसेन चौक के पास आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो रिक्शा अचानक सड़क पर पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो में सवार मासूम बच्चे दहशत में आ गए और चीखने-चिल्लाने लगे। सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों की सतर्कता से बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हादसे की वजह साफ दिखाई दे रही है।
अचानक सामने आई साइकिल और पलटा ऑटो
एक निजी स्कूल के करीब 8 से 9 बच्चे रोज की तरह ऑटो में सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे। ऑटो जा रहा था कि तभी अचानक एक साइकिल सवार लड़की ऑटो के बिल्कुल सामने आ गई। उस लड़की को टक्कर लगने से बचाने के प्रयास में ऑटो चालक ने तेजी से वाहन को दूसरी तरफ मोड़ा। अचानक मोड़ने से ऑटो का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और वह सड़क के बीचों-बीच पलट गया।
लोगों की मदद से टला बड़ा हादसा
दुर्घटना होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मानवता का परिचय दिया। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पलटे हुए ऑटो को सीधा कर उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह है कि डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई है। अन्य बच्चों और ऑटो चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन बच्चे इस घटना से काफी सहमे हुए हैं।
Punjab
|
|
|
jalandhar
पंजाब पुलिस ने पकड़े ISI के 2 आतंकी, पंजाब में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब सरकार किया स्कूलों में छुट्टियों का ऐलानपंजाब सरकार ने
|
|