ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को प्रदूषण ने खतरनाक स्तर छू लिया। पूरे दिल्ली में जहरीले स्मॉग की मोटी परत छाई रही और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजधानी के 40 में से 27 एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा ‘सीवियर’ कैटेगरी में रही।
वजीरपुर में AQI 500, हालात चिंताजनक
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के वजीरपुर इलाके में AQI 500 तक पहुंच गया, जो मापी जाने वाली अधिकतम सीमा है। बोर्ड का कहना है कि 500 से ऊपर AQI दर्ज नहीं किया जाता, जिससे राजधानी की हवा की गंभीर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कोहरे और स्मॉग से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित
घनी धुंध और स्मॉग के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सोमवार को विभिन्न एयरलाइंस ने दिल्ली एयरपोर्ट से 228 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। इसके अलावा 5 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा, जबकि करीब 250 फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं।
खराब मौसम ने बदला वीवीआईपी कार्यक्रम
प्रदूषण और कोहरे का असर वीवीआईपी मूवमेंट पर भी देखने को मिला। भारत आए अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर सके। मुंबई से दिल्ली आने वाली मेसी की चार्टर्ड फ्लाइट को कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भरनी पड़ी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी करीब एक घंटे की देरी से अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए। दोनों की मुलाकात सोमवार सुबह तय थी।
स्कूलों में ऑनलाइन क्लास
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा पांचवीं तक के सभी स्कूलों में केवल ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं भारत के चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड में पेश होने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
Punjab
|
|
|
jalandhar
पंजाब पुलिस ने पकड़े ISI के 2 आतंकी, पंजाब में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब सरकार किया स्कूलों में छुट्टियों का ऐलानपंजाब सरकार ने
|
|