ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक सड़क दुर्घटना में घायल 17 वर्षीय युवक अभिजीत की ईलाज के दौरान जोशी अस्पताल में मौत हो गई। युवक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे जोशी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी बाजू का ऑपरेशन होना था। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।
ईलाज के दौरान हुई थी मौत
परिजनों के मुताबिक अभिजीत की बाजू का ऑपरेशन डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक कर दिया था, पर देर रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसके भाई के हाथ की दो सर्जरी होनी थीं, जिसमें पहली सर्जरी सफल रही। दूसरी सर्जरी में प्लेट डाली जानी थी, जिसके बाद अभिजीत की मौत हो गई।
दूसरे ऑपरेशन के बाद हुई मौत
मृतक के दोस्त अमित ने पुलिस शिकायत में बताया कि अभिजीत को सड़क हादसे के बाद 15 दिसंबर को शाम लगभग 4:00 बजे जोशी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिजीत के बाएं हाथ के फ्रैक्चर की सर्जरी शाम 4:30 बजे शुरू होनी थी। ऑपरेशन के बाद शाम करीब 5:30 बजे डॉक्टर वरुण जोशी ने उन्हें बताया कि ऑपरेशन ठीक से हो गया है, पर अभिजीत को अभी तक होश नहीं आया है।
अमित ने आगे बताया कि इसके बाद रात करीब 9 बजे डॉक्टर वरुण जोशी ने ही उन्हें अभिजीत के मौत की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि अभिजीत की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने सिविल अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर मौत के कारणों का पता लगाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं दूसरी तरफ जोशी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों की तरफ लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं।
पुलिस ने देर रात परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभिजीत की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और उसके आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Punjab
|
|
|
jalandhar
पंजाब पुलिस ने पकड़े ISI के 2 आतंकी, पंजाब में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब सरकार किया स्कूलों में छुट्टियों का ऐलानपंजाब सरकार ने
|
|