ख़बरिस्तान नेटवर्क : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में देश में होने वाले एक्सीडेंट को लेकर कुछ हैरानीजनक आंकड़े जारीए किए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में हर साल करीब 5 लाख सड़क एक्सीडेंट होते हैं। इन हादसों में करीब 1.8 लाख लोगों की जान चले जाती है।
हादसे में सबसे ज्यादा युवाओं की मौत
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि इन हादसों में सबसे ज्यादा युवाओं की मौतें हुई हैं, जिनकी उम्र करीब 18-34 साल के बीच में होती है। युवाओं की मौत का आंकड़ा 66 फीसदी है। उन्होंने स्वीकार किया रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने और सख्त कानून के बावजूद भी हादसों और मौतों का आंकड़ा कम नहीं किया जा सका है।
10 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस
सदन में उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को हाईटेक एंबुलेंस देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत एंबुलेसं हादसे की जगह पर 10 मिनट के अंदर पहुंचेगी। अगर घायलों को समय पर इलाज मिल जाए तो 50 हजार जिंदगियां बच सकती हैं।
2026 तक होगा सैटेलाइट टोल सिस्टम
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2026 तक देशभर में सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली लागू होगी। यह तकनीक सैटेलाइट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगी। गाड़ियों से फास्टैग और नंबर प्लेट पहचान तकनीक के जरिए बिना रुके टोल कट जाएगा। इससे 1,500 करोड़ रुपए ईंधन की बचत और 6,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त रेवेन्यू की बढ़ोतरी होगी।



