ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में धुंध के कारण लगातार दूसरे दिन हादसा देखने को मिला। जालंधर-चंडीगढ़ रोड पर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे तक उड़ गए। जिसके बाद दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई और मरीज को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
धुंध के कारण हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रही थी। रास्ते में धुंध होने के कारण विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम हो गई थी। जिस कारण एंबुलेंस के ड्राइवर को सामने कुछ दिखा नहीं और हादसा हो गया। हादसे में किसी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
पंजाब में कोहरे का कहर
पंजाब में लगातार कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दें रही है और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। जिस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते दिन भी जालंधर में कोहरे के कारण 5 गाड़ियों की टक्कर हो गई थी। वहीं शाम को एक कार धुंध के कारण गड्ढे में गिर गई थी।



