पंजाब और चंडीगढ़ में आज घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा असर अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में देखा गया, जहां कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। अमृतसर में ज़ीरो विजिबिलिटी के कारण हालात सबसे खराब रहे। वही इस दौरान अमृतसर के अजनाला इलाके में सिविल अस्पताल के पास एक स्कूल वैन और ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार कार चालक बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कार में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। आरोप है कि टक्कर के बाद स्कूल वैन चालक कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। कार मालिक ने स्कूल वैन चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया और स्कूलों में तत्काल छुट्टियां घोषित करने की मांग की। हालांकि सरकार पहले ही 24 से 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर चुकी है।