ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में ब्लॉक समिति चुनाव की जीत का जश्न मना रहे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस वर्करों में हिंसक झड़प देखने को मिली। इस हिंसक झड़प के दौरान फायरिंग और जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने 18 कांग्रेस वर्करों पर केस दर्ज कर लिया है। जिसमें से 6 के नाम दर्ज हैं और 12 अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने देर रात की छापेमारी
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात जगह-जगह पर छापेमारी की। इस दौरान पूर्व सरपंच जसवीर, अजयवीर, उदयवीर, सरपंच निंदा, तेजिंदर उर्फ लाडी, पंच पूजा, हरपाल सिंह उर्फ बब्बू समेत 12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
AAP ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया आरोप
AAP ने झड़प के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, इस झड़प और फायरिंग का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक घर के बाहर गुट के साथ कांग्रेस नेता को AAP के वर्कर चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनमें बहस हुई और पहले पथराव और बाद में फायरिंग हुई। इस घटना से गुस्साए AAP के वर्करों ने लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर मराडो पुलिस चौकी के पास बीती रात जाम लगा दिया था।