जालंधर के किशनगढ़ इलाके में कॉलेज की प्रधानगी को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जब पेट्रोल पंप के पास हुई अंधाधुंध फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर कारों में सवार होकर मौके पर पहुंचे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
पेट्रोल पंप के पास हुई वारदात
जानकारी के अनुसार यह वारदात किशनगढ़ क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां कॉलेज की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया और एक गुट ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 से 15 राउंड फायर किए गए, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
एक की छाती में गोली लगी दूसरे को कंधे में
फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक व्यक्ति को छाती में गोली लगी है, जबकि दूसरे को कंधे में गोली मारी गई। दोनों घायलों को तुरंत जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दो कार में सवार होकर आए हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के समय पेट्रोल पंप के दफ्तर में कर्मचारी और पंप मालिक खाना खा रहे थे, जिससे वे सुरक्षित बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही अलावलपुर और आदमपुर थाने की पुलिस के साथ डीएसपी करतारपुर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।



