ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ 18 दिसंबर वीरवार से सख्त नियम लागू होने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं दिखा। शुक्रवार को लगातार छठे दिन राजधानी की हवा बेहद खराब बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 387 दर्ज किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है।
एक दिन में और बिगड़ी एयर क्वालिटी
गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब हो गई। गुरुवार शाम करीब 4 बजे AQI 373 रिकॉर्ड किया गया था, जो अगले ही दिन बढ़कर 387 तक पहुंच गया। प्रदूषण के चलते दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही। आईटीओ, गाजीपुर, पालम और ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाके भी स्मॉग की चपेट में नजर आए।
IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों पर भारी असर
घने स्मॉग का सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को कुल 152 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। इनमें 79 दिल्ली से जाने वाली और 73 दिल्ली आने वाली उड़ानें शामिल हैं। रद्द हुई फ्लाइट्स में 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल बताई जा रही हैं। इसके अलावा कई फ्लाइट्स घंटों की देरी से संचालित हुईं।
एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट समेत कई प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस ने खराब विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका जताई है। इससे पहले गुरुवार को विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई थी, जिसके चलते 27 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं और 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ी थीं।
ट्रेन सेवाएं भी हुईं प्रभावित
धुंध और प्रदूषण का असर रेल सेवाओं पर भी देखने को मिला। वीरावर को 80 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। लगातार बिगड़ते हालात ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। यात्रियों को भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



