पंजाबी अभिनेत्री राज धालीवाल शूटिंग से लौटते समय एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसे की वजह घनी धुंध के कारण बनी जीरो विज़िबिलिटी बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी खुद राज धालीवाल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है।
राज धालीवाल ने बताया कि धुंध इतनी ज्यादा थी कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान उनकी कार की एक बस से टक्कर हो गई। हालांकि, हादसा गंभीर हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से सभी सुरक्षित बच गए।
घनी धुंध में बाहर निकलने से बचें
इंस्टाग्राम पोस्ट में राज धालीवाल ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घनी धुंध में बाहर निकलने से बचें, खासकर रात के समय यात्रा न करें। उन्होंने बताया कि शूटिंग के कारण उन्हें लौटना पड़ा क्योंकि अगले दिन भी शूट तय था। उन्होंने हादसे के बाद वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी कृपा से बड़ा नुकसान टल गया।



