ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में किशनगढ़ पेट्रोल पंप पर चली गोलियां चली है। इस फायरिंग में 2 युवक जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल होने वाले युवक किशनगढ़ के ही रहने वाले हैं और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
कॉलेज की प्रधानगी विवाद से किया इनकार
पुलिस ने बताया कि गोलियां क्यों चलाई गई हैं, फिलहाल इसकी जांच कर रहे हैं। कॉलेज प्रधानगी को लेकर विवाद से इनकार किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पंप के बाहर गोलियां चलने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। घटना के दौरान पंप के बाहर भारी संख्या में नौजवान मौजूद थे। इस दौरान गाड़ी का शीशा खोलकर नौजवान ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद दूसरे पक्ष के नौजवान गाड़ी ने निकलर पैदल भागने लग गए। इस दौरान पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों के अनुसार 2 कारों में सवार होकर एक गुट पहुंचा और फायरिंग करते फरार हो गए।