असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार तड़के एक रेल दुर्घटना हुई। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिसमें आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का इंजन और उसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह हादसा असम के होजाई जिले में हुआ, जो हाथियों के पारंपरिक आवागमन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे हाथियों के झुंड से उसकी टक्कर हो गई। मृत हाथियों में वयस्क और किशोर दोनों शामिल बताए जा रहे हैं, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।
राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
भारत की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई
हादसे के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर भारत की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया, कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक यात्रा व्यवस्थाएं भी शुरू की हैं।
मौके पर रेलवे और वन विभाग की संयुक्त टीमें मौजूद हैं। भारी मशीनरी की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक बहाल करने का काम जारी है। साथ ही, मृत हाथियों को हटाने और वन विभाग की निगरानी में अंतिम प्रक्रिया की जा रही है।