Richie ट्रैवल के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेता अरविंद शर्मा ने इस मामले में उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि ED की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि Richie ट्रैवल के जरिए डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजा जा रहा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शिकायत पत्र भेजा

अरविंद शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शिकायत पत्र भेजा है और मांग की है कि केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर जांच को पारदर्शी और प्रभावी बनाए। उनका कहना है कि यदि जांच सही दिशा में आगे बढ़ती है तो मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
लंबे समय से सक्रिय था नेटवर्क
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि Richie ट्रैवल समेत कई एजेंटों के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी और गहनों की बरामदगी हुई है, जो अवैध गतिविधियों की ओर इशारा करती है। उनके अनुसार, यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, लेकिन अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
युवाओं को गैरकानूनी रास्तों पर जाने से रोका जा सके
अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया कि Richie ट्रैवल कंपनी काफी समय से डंकी रूट के जरिए युवाओं को अमेरिका भेजने का काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच जरूरी है ताकि पंजाब के युवाओं को ऐसे गैरकानूनी रास्तों पर जाने से रोका जा सके।

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि ED जांच में पूरा सहयोग और हस्तक्षेप कर इसे पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।



