ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के वेस्ट हलके में एक युवक की आत्महत्या का मामला अब हिंसक मोड़ ले चुका है। हाल ही में मृतक के परिजनों की तरफ से लगाए गए धरने के बाद इलाके में उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब पार्षद रूपा भगत के पति सुदेश भगत और मृतक युवक के पिता के बीच विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि सुदेश भगत ने मृतक के पिता पर तेजधार हथियार से हमला किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद SHO मोहन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तलवार के साथ भागने की घटना
इस पूरे मामले में पार्षद पति सुदेश भगत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि धरने के दौरान और उसके बाद भी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उन पर हमला किया गया है न कि उन्होंने हमला किया। उन्होंने इस दावे के समर्थन में सीसीटीवी फुटेज का हवाला दिया है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर हमला करने की नीयत से भागता हुआ दिखाई दे रहा है। सुदेश भगत ने प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाए।
मंगनी टूटने व सुसाइड से जुड़ा है मामला
सुदेश भगत ने बताया कि मृतक युवक की मंगनी उनके परिवार की एक लड़की से हुई थी, लेकिन बाद में लड़की के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने का मुख्य कारण यह बताया गया कि लड़का कथित तौर पर नशे का सेवन करता था। इसके बाद लड़की ने युवक को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था।
सुदेश भगत का कहना है कि इस पारिवारिक विवाद में उनका कोई व्यक्तिगत लेना-देना नहीं था, लेकिन युवक ने सुसाइड कर लिया और अब उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही है। हंगामे के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई है जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की दोनों पक्षों से पूछताछ
मृतक के पिता वरिंदर कुमार उर्फ सोनू और सुदेश भगत, दोनों ने एक-दूसरे से अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस का कहना है कि मौके से मिले सबूतों और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। SHO मोहन लाल ने स्पष्ट किया है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सबूतों के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई बनती होगी, वह जल्द ही अमल में लाई जाएगी।



