मोहाली के एयरपोर्ट रोड स्थित सेक्टर 123 में देर रात दो नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी और उसके दोस्त पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से बचने के लिए वे सीट के नीचे छिप गए और अपनी जान बचाई। कारोबारी और उसका दोस्त बाल-बाल बच गए, लेकिन हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
बाइक सवार दो हमलावरों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, सनी एन्क्लेव में रहने वाले “बाला एस्टेट्स” के मालिक धीरज शर्मा रात 10 बजे अपने दोस्त जसजीत सिंह के साथ आई-10 कार में पलहेड़ी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सेक्टर 123 के पास सुनसान जगह पर पहुचे, बाइक सवार दो हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली ड्राइवर साइड की हेडलाइट के नीचे बंपर में लगी। जिसके बाद जैसे ही गाड़िया पास आईं, हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मुल्लांपुर की ओर भाग गए।
जांच में जुटी पुलिस
हमलावरों के जाने के बाद कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँची और खाली कारतूस बरामद किए। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला किसी पुरानी रंजिश या धमकी से जुड़ा हो सकता है। मामले की जाच जारी है। फ़िलहाल, पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है।