कनाडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पंजाब के संगरूर की रहने वाली 27 साल की अमनप्रीत सैनी की कनाडा के ओंटारियो स्थित चार्ल्स डेली पार्क में हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, अमनप्रीत के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि उसकी हत्या की गई है।
पिछले चार से कनाडा में रह रही थी युवती
इस मामले में 27 वर्षीय मनप्रीत सिंह पर हत्या का शक जताया गया है। कनाडा पुलिस ने उसके खिलाफ सेकंड डिग्री मर्डर (Second Degree Murder) का वारंट जारी किया है। पुलिस ने इस घटना को टारगेट किलिंग बताया है।जानकारी के अनुसार, अमनप्रीत की बड़ी बहन ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अमनप्रीत पिछले चार साल से कनाडा में रह रही थी और उसका परिवार पंजाब के संगरूर जिले के प्रेम बस्ती इलाके से संबंध रखता है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को मनप्रीत सिंह के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत संपर्क करें।