जालंधर के एक प्राइवेट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘महिषासुर मर्दिनी स्रोत’ पर छात्राओं की कैटवॉक का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना को लेकर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस कमिश्नर (CP) धनप्रीत कौर को शिकायत पत्र सौंपा है।
धार्मिक मंत्रों पर मॉडलिंग
वहीं, स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दे कि विवाद तब शुरू हुआ जब स्कूल में धार्मिक मंत्रों पर आधारित संगीत के साथ मॉडलिंग करवाई गई।जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने कहा कि इस कार्यक्रम से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करेंगे
साथ ही हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।