देश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। वही पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके तहत लोगों के मोबाइल फोन पर चेतावनी संदेश भेजे जा रहे हैं। अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना और पटियाला जिलों में कई स्थानों पर अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

SDMA ने बताया कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। यदि यात्रा करना जरूरी हो, तो फॉग लाइट का इस्तेमाल करने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
SDMA ने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।



