ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के सोहाना में सोमवार को कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या कर दी गई। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि हमलावर राणा की मौत का इंतजार करते रहे। पर इस दौरान जगप्रीत नाम का युवक वहां पहुंच गया और राणा की बॉडी को उठाने की कोशिश की।
पर हमलावरों ने जगप्रीत पर भी गोलियां चला दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका ईलाज मोहाली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि जगप्रीत की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदार
वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राणा को मारकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। राणा ने मूसेवाला के कातिलों के ठहरने का इंतजाम किया था। हालांकि वायरल हो रही पोस्ट की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

सेल्फी लेने के बहाने मारी गोलियां
गौरतलब है कि सोमवार को सोहाना साहिब में चल रहे कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान बाइक और बोलेरो कार में सवार हमलावर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वे सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास आए और अचानक फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।




Punjab
|
|
|
jalandhar
पंजाब पुलिस ने पकड़े ISI के 2 आतंकी, पंजाब में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब सरकार किया स्कूलों में छुट्टियों का ऐलानपंजाब सरकार ने
|
|