ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में दिवाली वाली रात दो जगहों पर भीषण आग लग गई। प्रतापबाग के पास फगवाड़ा गेट स्थित हैंड टूल फैक्ट्री और बस्ती दानिशमंदा की केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। दोनों घटनाओं ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।
फगवाड़ा गेट हैंड टूल फैक्ट्री में लगी आग
फगवाड़ा गेट की फैक्ट्री में रात करीब 10 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच जारी है।
दानिशमंदा की केमिकल फैक्ट्री में धमाके
दूसरी ओर बस्ती दानिशमंदा में स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर से लगातार धमाकों की आवाजें आने लगीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने शुरुआत में खुद आग बुझाने की कोशिश की, मगर लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल विभाग को बुलाना पड़ा। बाद में टीम ने आग पर काबू पा लिया।
पटाखों से फैली आग की चिंगारी
रात के अंधेरे में आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। कई लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। लोगों का कहना है कि आग पटाखे की चिंगारी से भड़की थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने फैक्ट्री की एनओसी की जांच की बात कही है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।