लखनऊ में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती एक AC बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे, सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
40 यात्रियों की जान बाल-बाल बची
घटना सुबह 4:45 बजे काकोरी इलाके में हुई। बस के पिछले टायर के फटते ही धुआं उठने लगा। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को तुरंत रोका और यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
दिल्ली से गोंडा जा रही थी थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी और हादसे के वक्त लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है।